Loading...
परीक्षा पे निर्देश "गुरु मंत्र "
Class 9th & 11th Annual Exams-2024 are starting from 6th March, get admit card. spphss.in
वंचित वर्ग एवं गरीब परिवार के बच्चों के निशुल्क प्रवेश...RTE के अंतर्गत 2023-24
RTE के अंतर्गत गरीब एवं कमजोर वर्ग के 3 साल से बड़े बच्चों के एडमिशन 23 फरवरी से प्रारंभ हो रहे हैं...
शिक्षक/शिक्षिकाओं की आवश्यकता-2024/25
https://septadeep.blogspot.com/2024/01/mp-board-class-11th-practice-paper.html
Class Nur to 4th & 6th- 7th Annual Exams-2024 are starting from 9th March, get admit card. spphss.in
https://septadeep.blogspot.com/2024/01/mp-board-class-9th-practice-paper.html
तप-तपस्या-त्याग-संयम की प्रतिमूर्ति दिगंबर मुनि परंपरा के आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज जो हमेशा प्रवचनों में ये संदेश देते थे...
Guidelines

परीक्षा से संबंधित गाइडलाइन  :- 

प्रिय विद्याथियों ये समझना बहुत महत्वपूर्ण है कि बोर्ड परीक्षा में सभी विषयों पर ध्यान देने की जरूरत होती है लेकिन छात्र-छात्राएं मुख्य विषयों को लेकर ज्यादा चिंतित रहते हैं।

परीक्षा भवन में परीक्षा के उन तीन घंटों के दौरान आप कितना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं यहाँ पर ये नहीं देखा जाएगा कि आपने पूरे वर्ष में कितनी जोड़-तोड़ या मेहनत की । आपको ये समझना जरूरी है कि 3 घंटों के सीमित समय में औरों की भाँती आप कितना प्रदर्शन कर पाते है।

 इसलिए आप मेरे कुछ निर्देशों पर ध्यान रखें ! आशा करता हूँ कि आप इन निर्देशों के हिसाब से परीक्षा में ध्यान देगे तो अवश्य सफलता आपकी होगी। आप परीक्षा मे अच्छे अंकों से पास होगें ।

1. परीक्षा में जाने से पहले उन् सभी चीजों के एकत्रित कर ले जो एग्जाम में इस्तेमाल करने के लिए जरूरी होता है -
A. स्कूल प्राचार्य द्वारा हस्ताक्षरित प्रवेश पत्र !
B. नीला पेन एवं पेंसिल !
C. इंस्ट्रुमेंटल बॉक्स इत्यादि !

2. परीक्षा भवन में प्रश्न पत्र मिलने पर आप एक बार शुरू से अंत तक पढ़कर अवश्य समझ ले !

3. आपने 'नोट्स' जरूर बनाए होंगे,अब परीक्षा के समय उन पर फोकस रखना होगा !

4. प्रश्न पत्र हल करने से पहले एकाग्र चित्त रहना चाहिए और मन को शांत रखें !

5. प्रॉब्लम सॉल्व करते समय आपको प्रश्नों के उत्तर टू द प्वाइंट उसके मात्रक के साथ देना चाहिए !

6. प्रश्न का उत्तर देते समय आवश्यक चित्र जरूर बनाना चाहिए,  एग्जामिनर को अंक देने में दिक्कत नहीं आती !

7. हिंदी अंग्रेजी विषय के अलावा अन्य विषयों में प्रश्न को सॉल्व करते समय रफ वर्क पेज के साइड में करना चाहिए !

8. प्रश्नों के अंक के हिसाब से उसका उत्तर लिखना चाहिए !

9. प्रश्नों के डेरिवेशन स्टेप बाई स्टेप करना चाहिए और स्टेप छोड़कर नहीं लिखना चाहिए !


विशेष परिस्थिति में...
मैं जानता हूं परीक्षा का प्रेशर होता है छात्र-छात्राएं बोर्ड एग्जाम्स में बेटर परफॉर्म करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं ! 
 आप अपने प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी अपने साथ जरूर रखें ! इसके साथ ही आप घर पर भी इसकी फोटो कॉपी रखें और घर के सदस्यों को इसके बारे में बता दें कि आपने कहां पर इसे रखा है ! फोटो कॉपी से आपको एग्जाम में शामिल होने की अनुमति मिल जाएगी ! एग्जाम देकर निकलें तो सेंटर में एक लिखित पत्र दें कि अगले दिन आप मूल हॉल टिकट के साथ आएंगे !

एग्जाम हॉल में कोई कागज आपके आसपास गिरा हुआ हो तो इसकी सूचना तुरंत इन्वेजिलेटर को दें ! ऐसा न करने की सूरत में आपको एग्जाम में दोषी माना जा सकता है !
 कुल मिलाकर एग्जाम में जाने से पहले ही इन बातों पर गौर कर लें ! इससे आप परेशानियों से बच सकते हैं !

10. अंत में पेपर समाप्ति के 10 मिनट पहले अपनी कॉपी को ठीक तरह चेक करना चाहिए !

11.  एक बार प्रायोगिक परीक्षाएं मुख्य परीक्षा के साथ- साथ होनी है इसलिए रेगुलर छात्र छात्राओं के लिए यह उनके स्कूल में ही होगी ।
जिसकी जानकारी स्कूल प्राचार्य से समय-समय पर लेते रहे !
प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए प्रायोगिक परीक्षा उनके स्वयं के परीक्षा केंद्र पर होंगी ! जिसकी जानकारी व केंद्र के केंद्राध्यक्ष से समय पर प्राप्त करें !

कमल आलोक प्रसाद
 संचालक
 सरदार पटेल स्कूल ब्यावरा

Important Links